उत्तराखंड में 21 सितंबर से नहीं खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश
देहरादून। उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर आगामी 21 सितंबर से स्घ्कूल नहीं खुलेंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इस संबंध में मंगलवार को विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी कर कर दिए हैं। कोरोना की स्थिति सामान्घ्य होने के बाद ही इस बारे में सरकार फैसला लेगी।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कहा कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी बढ़ रही है। लिहाजा वर्तमान हालात को देखते हुए 21 सितंबर से स्घ्कूल खोलने के आदेश को वापस लेते हुए अग्रिम आदेश तक स्घ्कूल न खोलने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्घ्होंने कहा कि बच्घ्चों और अभिभावकों के साथ इस तरह का खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। कहा कि जिस तरह से वर्तमान माहौल है, उसे देखते हुए स्घ्कूल खोलने की स्थिति में नहीं हैं। हाल ही में केंद्र के आधार पर राज्घ्य सरकार ने 21 सितंबर से कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं के संचालन के लिए सशर्त अनुमति दी थी, जिसमें कहा गया था कि अभिभावक चाहें तो बच्चों को स्कूल भेज सकते हैं।
विरोध में थे अभिभावक और शिक्षक संगठन
केंद्र सरकार से की ओर से 21 सितंबर से स्कूल खोलने की टूट मिलने को लेकर विगत कई दिनों देहरादून के अभिभावक कोरोना संक्रमण खत्म ना होने तक स्कूल बंद रखने की मांग कर रहे हैं। सरकारी स्कूलों के शिक्षक भी अभी स्कूल खोलने के समर्थन में नहीं थे और कई शिक्षक संगठन खुलकर इसके विरोध में भी आ गए हैं। हालांकि अब शिक्षा मंत्री के आदेश के बाद अभिभावकों और शिक्षक संगठनों ने आभार जताया है।