परीक्षा के नतीजे आए बगैर फीस लेने पर छात्रों ने जताई आपत्ति
बागेश्वर। बद्रीदत्त पांडे र्केपस की बेवसाइड पर ली जा रही फीस पर छात्रों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज छात्रों ने निदेशक को ज्ञापन सौंपकर इस पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही समय पर नतीजे घोषित करने की मांग की है। छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपांशु भट्ट के नेतृत्व में छात्र सोमवार को र्केपस के निदेशक ड़ दीपा कुमारी से मिले। उन्हें अपनी समस्याओें का ज्ञापन सौंपा। छात्रों का कहना है कि सोबन सिंह जीना विवि ने अभी तक परीक्षा परिणाम तक घोषित नहीं किए हैं। पूर्व में अंकतालिकाओं में हुई गड़बडिघ्यों को भी दूर नहीं किया गया है। उन्होंने अंकतालिकाओं में सुधार होने तथा परीक्षाफल घोषित होने तक छात्रों को अस्थायी प्रवेश दिया जाए। इस दौरान उनसे किसी भी प्रकार की फीस न ली जाए। स्थायी प्रवेश के दौरान ही फीस लेने की मांग की। अस्थायी प्रवेश के दौरान फीस लेने के बाद यदि कोई छात्र अनुतीर्ण होता है तो उसकी फीस फंस जाएगी। उन्होंने छात्र हित में कार्य करने की मांग की है। मांग करने वालों में पंकज कुमार विवि प्रतिनिधि, कमलेश गड़िया, बसंत चंदोला, प्रकाश बाछमी, ललित कुमार व कमलेश कुमार आदि मौजूद रहे।