इंद्रमणि बड़ोनी की पुण्यतिथि पर किया पौधा रोपण
ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच की ओर से उत्तराखंड के गाधी स्व. इंद्रमणि बड़ोनी की पुण्यतिथि पर पौधा रोपण किया गया। इस मदौरा सदस्यों ने सदैव बड़ोनी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच की ओर से पूर्वी झंडीचौड़ स्थित पंडित दीनदयाल नवानी स्मृति वाटिका में अने प्रजाति के फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पार्षद रोहिणी देवी, उक्रांद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. शक्तिशैल कपरवान थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद पंत ने की। विचार मंच के अध्यक्ष प्रवेश चंद्र नवानी द्वारा कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आम, लीची, नींबू सहित अन्य प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। सदस्यों ने लगाए गए पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया। इस मौके पर मंच के महासचिव जनार्दन प्रसाद ध्यानी, शंकर दत्त गौड़, सत्यप्रकाश भरद्वाज, पुष्कर सिंह रावत, जगदीपक सिंह रावत, लक्ष्मर्ण ंसह, विनोद सिंह, विजय लखेड़ा, इंदु नौटियाल, गोदांबरी भारद्वाज, पंकज चमोली आदि मौजूद रहे।