थत्यूड़ बाजार में खुला शिखा सहकारी समिति केंद्र
नई टिहरी। जौनपुर ब्लक मुख्यालय के थत्यूड़ बाजार में सहकारी समिति खेड़ा बंगर की ओर से क्षेत्र के काश्तकारों की ओर से उत्पादित अनाज, सब्जियों और फलों की बिक्री केंद्र के लिये शिखा सहकारी समिति केंद्र खुल गया है। शुक्रवार को ब्लक प्रमुख सीता रावत ने शिखा सहकारी समिति केंद्र का शुभांरभ करते हुये कहा कि थत्यूड़ में बिक्री केंद्र खुलने से स्थानीय काश्तकारों को अपने उत्पादन को बेचने के लिये इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। कहा क्षेत्र के काश्तकारों को अपने उत्पादन बेचने देहरादून, मसूरी और धनोल्टी आदि जगह जाना पड़ता था, जिससे काश्तकारों को समय और धन दोनों का नुकसान उठाना पड़ता था। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोला सिंह परमार, समिति संयोजक कैप्टन ए चौधरी, बलवीर परमार, हीरामणि गौड, रमेश लेखवार, प्रताप सिंह पंवार, रतनमणि गौड़, हरीभजन पंवार, सुमेरचंद, विशंभर सिंह, राकेश सजवाण आदि उपस्थित थे।