बारिश ने लोगो को किया परेशान, सप्ताषि क्षेत्र में जलभराव बनी समस्या
हरिद्वार। धर्मनगरी में शनिवार रात से शुरू हुई बारिश रविवार दोपहर तक जारी रही। बारिश के कारण सुबह के समय लोगों की परेशानी बढ़ गई। उत्तरी हरिद्वार के सप्ताषि क्षेत्र में जलभराव की समस्या बन गई। रविवार को हरिद्वार में अधिकतम तापमान 30 से गिरकर 28 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।
सुबह के समय बारिश के दौरान व्यापारियों और अन्य लोगों को अपने प्रतिष्ठानों और कार्यालयों तक पहुंचने में मुश्किल उठानी पड़ी। उत्तरी हरिद्वार में लोग जलभराव की समस्या से परेशान रहे। हालांकि, दोपहर को बारिश रुकने के बाद धर्मनगरी में धूप निकली। लेकिन कुछ घंटो बाद आसमान में दोबारा बादल छा गए। जिसके बाद शाम तक आसमान में बादल छाए रहे। बारिश से तापमान में हुई गिरावट के बाद दिन में गर्मी कम रही। वहीं बारिश के दौरान अपने जरूरी कार्यों से हरिद्वार, कनखल, ज्वालापुर, सिडकुल आदि क्षेत्रों में जाने वाले लोगों की दिक्कतें बढ़ गई। बारिश के दौरान कई स्थानों पर लोग पेड़ या किसी आड़ के नीचे खड़े होकर बारिश रुकने की प्रतीक्षा करते नजर आए।