गढ़वाल सासंद और शिक्षा मंत्री ने किया छात्रावास का निरीक्षण
श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत और शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने राइंका श्रीनगर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय बालक छात्रावास की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को स्कूल बैग एवं ट्रैक शूट वितरित कर रात्रि में उनके साथ सामूहिक भोजन किया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि शीघ्र ही छात्रावास में रहने वाले सभी बच्चों के आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड बनाए जाएंगे। जिससे बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं भी नि:शुल्क मिल सकेंगी। कहा कि पूरे प्रदेश में 9 ऐसे विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जिनमें जरूरतमंद, असहाय, अनाथ और एकल बच्चे पढ़ते हैं। कहा पूरे प्रदेश में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में 887 बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे हैं। कहा इन बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए पढ़ाई व आगे की प्रतियोगिताओं की तैयारी पर भी ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने श्रीनगर के आवासीय विद्यालय के लिए साढ़े तीन करोड़ की धनराशि के साथ ही 10 कंप्यूटर एवं खेलकूद का सामान देने की बात कही।