कोटद्वार निवासी एक और कोरोना मरीज की मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार से एक और रैफर कोरोना मरीज की मौत हो गई है। इससे पूर्व भी अस्पताल से रैफर हुए दो कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। एक मरीज की हायर सेंटर पहुंचने से पहले की मौत हो गई थी, जबकि दूसरे मरीज की दो दिन पहले नजीबाबाद के पास नहर मार्ग पर एंबुलेंस में मौत हुई थी। नगर निगम के बलभद्रपुर स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत एक सहायक अभियंता की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। देहरादून के कैलाश अस्पताल में सहायक अभियन्ता ने अंतिम सांस ली। देहरादून पुलिस ने रायपुर में कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया।
राजकीय बेस अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. वीसी काला ने बताया कि विगत 24 सितम्बर को बलभद्रपुर निवासी 54 वर्षीय एक व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत थी। वह स्वास्थ्य जांच के लिए राजकीय बेस अस्पताल में आया। चिकित्सकों ने उसके फेफड़े में संक्रमण बताते जहुए अस्पताल में भर्ती कर दिया। उसी दिन उनका सैंपल लेकर टू-नेट मशीन से कोरोना जांच की गई। जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाये गये। जिस पर उन्हें कोविड केयर के वार्ड में आइसोलेट किया गया। रात को अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। सहायक अभियन्ता को देहरादून के कैलाश अस्पताल में भर्ती किया गया था। रविवार सुबहअचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और उनकी मौत हो गई। देहरादून पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन के तहत उनका अंतिम संस्कार कर दिया है।