बंगाल इंजीनियर ग्रुप समिति की बैठक 13 को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बंगाल इंजीनियर ग्रुप समिति की बैठक 13 जनवरी को आयोजित की जाएगी। समिति के अध्यक्ष दिवाकर लखेड़ा ने बताया कि बैठक में पुरानी कार्यकारणी को भंग कर नवीन कार्यकारणी का गठन किया जाएगा। साथ ही पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने पूर्व सैनिकों से अधिक से अधिक बैठक भी प्रतिभाग करने की अपील की।