पदोन्नति और जांच निस्तारण की मांग लेकर जूनियर इंजीनियरों का मौन प्रदर्शन
हल्द्वानी। विभाग के रिक्त पदों पर पदोन्नति करने और लंबित पड़ी जांच फाइलों के जल्द निस्तारण की मांग को लेकर गुरुवार को ऊर्जा निगम के जूनियर इंजीनियरों मौन धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। मुख्य अभियंता को 18 सूत्रीय ज्ञापन सौंपने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। वहीं जल्द जायज मांग पूरी न होने पर काली पट्टी बांधकर वर्क टू रूल के मुताबिक कार्य करने की चेतावनी दी है। उत्तराखंड पावर जूनियर एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष दीपक पाठक ने बताया कि विभाग में लंबे समय से सहायक अभियंता और अधिशासी अभियंताओं के पद रिक्त पड़े हैं। इसके बाद भी पदोन्नति कर उन पदों को विभाग भरने के बारे में न तो सोच रहा है और न ही प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहा है। इसके अलावा लंबे समय से कई विभागीय जांच लंबित पड़ी हैं। इनकी फाइल जिस दफ्तर में थी वहीं अटकी है। न फाइल आगे बढ़ रही है और न ही जांच पूरी हो रही है। बताया कि इसी तरह की अन्य समस्याओं को लेकर गुरुवार को दोपहर 11 बजे से दोपहर दो बजे तक हाइडिल कार्यालय के अंदर संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों न मौन प्रदर्शन किया। दोपहर दो बजे मुख्य अभियंता वितरण खंड कुमाऊं क्षेत्र को 18 सूत्रीए मांग पत्र सौंपा। उपाध्यक्ष ने बताया कि संगठन की ओर से उठाई गई मांगों को अगर विभाग जल्द पूरा नहीं करता है तो 20 जनवरी को काली पट्टी बांधकर कार्य किया जाएगा। वहीं 27 जनवरी को वर्क टू रूल के मुताबिक कार्यालय में कार्य किया जाएगा। यहां संगठन के केंद्रीय उपाध्यक्ष ई़ मनोज पांडे, अजय भारद्वाज, विनोद पाठक, विनोद शाह, कुंदन, ललित डालाकोटी, रश्मि लता आर्या, तिका तिवारी, ज्योति पनेरू, बलवंत सिंह, विनोद जोशी, इंतजार अली, सुरेंद्र सिंह भंडारी, महिपाल, दिनेश, मो़ शाकिब, अरूण गिरी, सुरेश कांडपाल, चंद्रलाल, धर्मेंद्र कुमार, डीएस निखुरपा, रजनीश कुमार और हरीश कुमार आदि लोग प्रदर्शन में शामिल हुए।