काश्तकारों की समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आश्वासन के बाद भी काश्तकारों की समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर मालनी किसान पंचायत ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि काश्तकारों को समय सेस बीज, खाद व सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। ऐसे में काश्तकार खेती छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। कहा कि काश्तकारों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहंीं की जाएगी।
शनिवार को पंचायत के अध्यक्ष जेपी बहुखंडी की अध्यक्षता में मगनपुर में किसानों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में किसानों को उन्नत किस्म के बीज समय पर न मिलने का मुद्दा उठा। काश्तकारों ने सिंचाई गूलों की बदहाल स्थिति पर भी चिंता जताई। कहा कि क्षतिग्रस्त गूलों से खेतों तक पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। विभाग से कई बार क्षतिग्रस्त गूलों की मरम्मत की मांग भी की जा चुकी है। लेकिन, सिंचाई गूलों की हालत जस की तस बनी हुई है। कहा कि वर्तमान में निराश्रित गोवंश आए दिन खेतों में खड़ी फसल को चट कर रहे हैं। बैठक में किसानों ने लालढांग-चिलरखाल वन मोटर मार्ग, मालन पुल निर्माण के साथ ही पर्यावरण प्रदूषण का मुद्दा भी उठाया। बैठक में मालनी किसान पंचायत का विस्तार भी किया गया। कार्यकारिणी में सतेंद्र सिंह को सह सचिव, हरि सिंह रावत को प्रचार सचिव व कांता काला को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस मौके पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले लोगों में महावीर रमन, दीपक सुयाल, सिद्धार्थ रावत, सुनील थपलियाल, कौशिद अली शामिल रहे।