क्विज प्रतियोगिता में राइंका जयदेवपुर रहा अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत गणित व विज्ञान विषय की क्विज प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज जयदेवपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने गणित व विज्ञान विषय के कई माडल भी प्रस्तुत किए।
ब्लाक संसाधन केंद्र सुखरो में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने गणित की सक्रियाओं को आसान बनाने, पर्यावरण, पदार्थों की अवस्थाएं, वैक्यूम क्लीनर, विद्युत परिपथ सहित अन्य विषयों के आकर्षक माडल प्रस्तुत किए। माडल प्रदर्शनी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बालिका की छात्रा दिपिका ने प्रथम, राजकीय उच्च प्रथमिक विद्यालय जयगांव के छात्र मयंक ने द्वितीय व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पदमपुर के छात्र अभिषेक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, क्विज प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज जयदेवपुर सिगड्डी के विद्यार्थी ज्योति, कृष्ण व निकता ने प्रथम, राजकीय बालिका उच्च्तर प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर की छात्रा सुहाना, अकांक्षा, आलिया ने द्वितीय एवं राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय की छात्रा पूजा, अंशिका, कृष्णा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खंड शिक्षा अधिकारी अयाजुद्दीन ने विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बीआरसी प्रभारी समंवयक उमा बुड़ाकोटी, देवेंद्र प्रसाद, चंद्रमोहन सिंह नेगी, जयकृत सिंह नेगी, जागृति कुकरेती, जगदंबा रावत, उमेश कुमार, निधि रावत, जयंती खर्कवाल, वेदप्रकाश खर्कवाल, जितेंद्र कुमार, अनिल कोटनाला आदि मौजूद रहे।