एसएसपी ने नीलकंठ में सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शुक्रवार को मनाएं जाने वाले महाशिवरात्री पर्व को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने नीलकण्ठ का दौरा किया। एसएसपी ने पैदल यात्रा करने वालों श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पानी की व्यवस्था और पार्वती मन्दिर से नीलकण्ठ मन्दिर परिसर तक पैदल ढलान वाले रास्ते पर बीच-बीच में लकड़ी के और बैरियर लगाने के निर्देश सीओ श्रीनगर और कोतवाली निरीक्षक लक्ष्मणझूला को दिए। हर साल नीलकंठ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिवालय में जलाभिषेक करने पहुंचते हैं।
नीलकंठ पहुंचीं एसएसपी ने अधीनस्थ पुलिस अफसरों को यहां सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा। साथ ही यहां पार्किंग से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को भी देखा। नीलकंठ महादेव में जलाभिषेक के लिए विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में यहां काफी भीड़-भाड़ रहती हैं। एसएसपी ने लक्ष्मणझूला क्षेत्र के गरुड़चट्टी, बागखाला तिराहा, पीपलकोटी, जिला पंचायत पार्किंग, टैक्सी यूनियन पार्किंग, मन्दिर परिसर आदि क्षेत्रों का जायजा लिया और यातायात व्यवस्था को और सुव्यवस्थित करने के लिए जिला पंचायत से समन्यव स्थापित करने को कहा, ताकि नीलकण्ठ मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग को लेकर किसी तरह की परेशानी न हो।