स्वरोजगार की संभावनाओं पर दी जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को उद्याम की संभावनाओं विषय पर जानकारी दी गई।
देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत आईक्यूएसी कैरियर काउंसलिंग सेल के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला के सातवें दिन डॉ. छाया सिंह ने उद्यम की संभावनाओं के बारे में बताया। उन्होने वर्मिकम्पोस्ट के लिए आवश्यक आधारभूरत संरचना, केंचुओं की प्रजातियों, कम्पोस्ट बनाने की विधियों के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। बताया कि वर्मिकम्पोस्ट को उद्यम बनाकर इसके प्रयोग से हम न केवल जैविक कृषि को बढावा दे सकते हैं बल्कि अपने पर्यावरण का संरक्षित करने में सफल रहेगें। दूसरे सत्र में सुधीर परमार, उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद ने प्रतिभागियों को ऑनलाइन उत्पाद बेचने के लिए बी-2 सी मॉडल के अन्तर्गत मार्केटप्लेस ई-कॉमर्स, सोशल मिडिया ईकॉमर्स, वेबसाइट ईकॉमर्स, ड्रापशीपिंग ईकॉमर्स आदि के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान उन्होने ऑनलाइन सेलिंग के लिए पंजीकरण करना भी प्रतिभागियों को सिखाया। इस अवसर पर समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।