बीकम तृतीय,पंचम सेमेस्टर में विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलजी के यूजी पाठ्यक्रम बीकम(अनर्स) तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में संस्थान के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया है।
संस्थान की प्राचार्या ड़ निमिषा अग्रवाल ने बताया कि पाठयक्रम के तृतीय सेमेस्टर में आकांक्षा सागर और मानसी ने बराबर अंक 68 प्रतिशत प्राप्त कर कक्षा में सयुंक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कल्पना चौहान 67़60 प्रतिशत अर्चित चौधरी 66़20 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। पंचम सेमेस्टर के परिणामों में रंगोली सक्सेना 77़60 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान पर रही। वंशिका वर्मा 77 प्रतिशत व सिमरन सिद्दीकी 74़60 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।