वाद विवाद प्रतियोगिता मे आंचल ध्यानी रही अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जन्तु विज्ञान विभाग की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान वाद-विवाद प्रतियोगिता में आंचल ध्यानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की ओर से प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य जानकी पंवार ने कहा कि विद्यार्थियों के बेहतर विकास के लिए समय-समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। जंतु विभाग के विभाग प्रभारी डा. आदेश कुमार, डा. सुनीता नेगी, डा. स्मिता तिवारी व डा. मोहन कुकरेती ने कहा कि वाद विवाद प्रतियोगिता में आंचल ध्यानी ने प्रथम, प्रतिभा ने द्वितीय एवं सलोनी कुलाश्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मॉडल प्रतियोगिता में इप्सा जोशी प्रथम, गुरप्रीत द्वितीय एवं विनीता द्वितीय, सलोनी, शिवानी तृतीय स्थान पर रही।