जोत सिंह गुनसोला को जीत का भरोसा
देहरादून। टिहरी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने जीत का भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान लोकसभा के हर क्षेत्र तक पहुंचने का प्रयास किया। उन्हें कार्यकर्ताओ और पार्टी नेतृत्व का पूरा सहयोग मिला। शनिवार को मसूरी स्थित आवास पर गुनसोला के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता और कार्यकर्ताओं ने मतदान के बाद की स्थिति को लेकर चर्चा की। गुनसोला ने कहा कि इस चुनाव में यह तो साफ तो इस बार चुनाव राजा और प्रजा के बीच लड़ा गया। कांग्रेस लोगों को समझाने में सफल रही कि टिहरी की जनता को राजशाही से मुक्ति चाहिए। ऐसा लगता है कि इस बार टिहरी की जनता ने आजाद होने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि टिहरी, प्रतापनगर, घनसाली, उत्तरकाशी सहित सभी क्षेत्र में अच्टे मत मिलने के आसार हैं। कार्यकर्ताओं ने आपसी तालमेल और एकजुट होकर चुनाव लड़ा।
निर्दलीय प्रत्याशी से कांग्रेस को लाभरू गुनसोला ने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी के मैदान में उतरने से यह मुकाबला रोचक स्थिति में पहुंचा है और इसका लाभ भी कांग्रेस को मिला है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता को भी टिहरी लोक सभा से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत का पूरा भरोसा है। इस मौके पर पूर्व सभासद दर्शन रावत, आनंद पंवार, भाकपा सचिव देवी गोदियाल, मुकेश जुयाल, धनवीर रावत, राजेश मल्ल मौजूद रहे।