खेतों की आग पहुंची जंगलों में
नई टिहरी : मंगलवार को भिलंगना ब्लॉक के बालगंगा रेंज के गनगर में ग्रामीणों द्वारा खेतों में झाड़ियां जलाने के दौरान आग तेजी से आसपास के क्षेत्रों में फैल गई। आग की सूचना पर मौके पहुंची वन विभाग की टीम में किसी तरह आग पर काबू पाया। मंगलवार को गनगर में लगी खेतों की आग तेजी से जंगल की ओर फैल गई। रेंज अधिकारी प्रदीप चौहान ने बताया कि वन विभाग के कर्मियों की मुस्तैदी के चलते आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने लापरवाही से आग लगने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। (एजेंसी)