बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रखंड बीरोंखाल में खाटली सामाजिक विकास मंडल दिल्ली की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें हाईस्कूल के 15 व इंटर मीडिएट के आठ छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
ब्लाक सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह रावत ने किया। क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा के दृष्टिकोण से पहाड़ का माहौल बेहतर है। कहा कि गांवों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन उनकी प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत है। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख राजेश कंडारी, संस्था के अध्यक्ष सतीश चंद्र गौनियाल, खंड शिक्षा अधिकारी वर्षा भारद्वाज, खंड विकास अधिकारी जयपाल सिंह पयाल, राजेश पोखरियाल मौजूद रहे।