कृषकों को मास्क, सेनेटाइजर व ग्लव्ज वितरण
संवाददाता, नैनीताल। परम्परागत कृषि परियोजना के तहत उद्यान विभाग की ओर से बुधवार को सिरोड़ी व भवाली के कृषकों को सहायक विकास अधिकारी केएम कांडपाल ने सेनेटाइजर, मास्क, साबुन व ग्लब्ज वितरित किए। कृषकों ने विभाग का आभार व्यक्त किया। इस मौके प्रधान नीमा बिष्ट, उपप्रधान मनीष बिष्ट, प्रधान ज्योति बिष्ट, दिनेश बिष्ट, वीरेंद्र प्रसाद, सुरेश आर्य मौजूद रहे।