मोहम्मद आमीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से फिर लिया संन्यास
नईदिल्ली, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। आमिर ने दिसंबर, 2020 में सभी को चौंकाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।इसके बाद उन्होंने 2024 के टी-20 विश्व कप से पहले अपने फैसले को बदल दिया था। वह विश्व कप में पाकिस्तान की टीम का हिस्सा भी रहे थे।हालांकि, उसके बाद उन्हें टीम में नहीं चुना गया। आमिर अब फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे।
आमिर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपने संन्यास का ऐलान किया है।उन्होंने पोस्ट में लिखा, “बहुत सोच समझने के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का मुश्किल फैसला लिया है। ये फैसला लेना आसान नहीं था। मुझे लगता है कि युवा पीढ़ी के लिए मेरा हटना ये ठीक समय है। इस सपोर्ट के लिए मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का, अपने परिवार का और दोस्तों का शुक्रिया अदा करता हूं।”
आमिर पर साल 2010 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप साबित हुए थे जिसके बाद उन पर 5 साल का बैन लगा था और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगातार नो बॉल डालते हुए देखे गए थे। उन्होंने इसके बाद साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी।आमिर साल 2009 में टी-20 विश्व कप और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तान टीम के सदस्य भी रहे थे।
आमिर ने 27 साल की उम्र में साल 2019 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था। इस कदम के बाद से ही वह पीसीबी के निशाने पर आ गए थे।क्रिकेट विशेषज्ञों के साथ-साथ पाकिस्तान के कई पूर्व तेज गेंदबाजों ने भी उनकी कड़ी आलोचना की थी।तब आलोचकों ने उन पर दुनिया भर में टी-20 फ्रेंचाइजी लीग खेलने को अधिक महत्व देने के लिए यह कदम उठाने का भी आरोप लगाया था।
आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट में 30.48 की औसत से 119 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 6/44 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 4 बार पारी में 5 विकेट लिए थे।वनडे क्रिकेट में उन्होंने 61 मैचों में 29.63 की औसत से 81 विकेट झटके हैं। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया था।62 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 7.07 की इकॉनमी और 21.94 की औसत से 71 विकेट लिए थे।