रिवर्स पलायन और स्वरोजगार की परिकल्पना व स्वरूप पर चर्चा की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रिखणीखाल ब्लॉक के विभिन्न गांवों में लैटने वाले ग्रामीण प्रवासियों को अपने क्षेत्र, घर पर ही सक्षम बनने और आर्थिक संपन्नता के लिए प्रयास के बतौर विकास जागृति मंच के गोकुल नेगी की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें स्वरोजगार को लेकर चर्चा की गई। वक्ताओं ने युवाओं से आत्मनिर्भर बनने के लिए स्वरोजगार अपनाने की अपील की।
प्रखंड की भौगोलिक स्थिति, जलवायु के हिसाब से स्वरोजगार की संभावनाएं तलाशने और उनका निष्पादन किस तरह से किया जा सकता है विषय पर मुख्य वक्ता डाबरी गांव के विपिन चन्द्र घिल्डियाल आईआरएस संयुक्त सचिव पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार ने विचार व्यक्त किये। श्री घिल्डियाल ने पर्यटन, मशरूम उत्पादन, फल-फूल उत्पादन, विविध स्थानीय व जंगली फल-फूलों के अर्क, जूस निर्माण, औषधीय पौधों, पशुपालन, सब्जी उत्पादन, दुग्ध उत्पादन आदि साधनों पर विस्तृत चर्चा कर उक्त व्यवसायों को लेकर प्रशिक्षण देकर कार्यरूप में परिणीत करने की योजना बनाई गई। इस मौके पर गोकुल नेगी ने विविध क्षेत्रों में हो रहे स्वरोजगार के प्रयासों के प्रणेता बने जैसे गिरीश सुंदरियाल का फील गुड, मशरूम गर्ल दिव्या रावत आदि लोगों से मिलकर शीघ्र क्रियान्वयन का आश्वासन दिया। इस अवसर पर रिखणीखाल के विविध समाज सेवियों से क्षेत्र विशेष आधार पर भी दूरभाष कांफ्रेंसिंग द्वारा विचार आमंत्रित किये गये।