गढ़वाल मंडल निदेशक डॉ. जगपांगी ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की गढ़वाल मंडल निदेशक डा. शिखा जंगपांगी ने गुरुवार को जिला अस्पताल पौड़ी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने दावा किया कि निकाय चुनाव की आदर्श आचार संहिता के बाद अस्पताल में सभी व्यवस्थाओं को सुधार लिया जाएगा। नियमित नियुक्त डाक्टरों व पीएमएस के अस्पताल में ज्वाइनिंग नहीं दिए जाने पर कहा कि निरीक्षण के बाद महानिदेशक को प्रकरण की रिपोर्ट दी जाएगी।
गुरुवार को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की गढ़वाल मंडल निदेशक डा. शिखा जंगपांगी ने जिला अस्पताल पौड़ी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय, ट्रांजिट हॉस्टल, डाक्टर आवास, ऑपरेशन थिएटर, वार्डों, लैब आदि का जायजा लेते हुए अफसरों की बैठक भी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल पौड़ी पीपीपी मोड के बाद विभाग के पास वापस आया है। रोटेशन के माध्यम से अस्पताल में डाक्टरों की तैनाती की गई है। जिनमें महिला रोग, सर्जन, पैथोलॉजिस्ट, हड्डी रोग सहित अन्य विशेषज्ञ डाक्टरों ने सेवाएं शुरु कर दी है। अस्पताल में प्रतिदिन अब करीब 200 की ओपीड़ी हो रही है। आकस्मिक सेवा, प्रसव सुविधा, सर्जरी होनी शुरू हो गई हैं। कहा कि मरीजों को लैब, एक्सरे सहित अन्य सुविधाएं बेहतर रूप में प्रदान की जा रही हैं। इस मौके पर सीएमओ पौड़ी डा. प्रवीण कुमार, एसीएमओ व पीएमएस जिला अस्पताल डा. रमेश कुंवर, महिलारोग विशेषज्ञ डा. मेघना असवाल, नेत्रमीतिज्ञ नृपेश तिवाड़ी आदि मौजूद रहे।