अक्षिता ध्यानी करेगी जनपद का प्रतिनिधित्व
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद स्तरीय युवा संसद 2020 प्रतियोगिता में जनपद पौड़ी की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेवी अक्षिता ध्यानी विजयी रही। अक्षिता ध्यानी राज्य स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगी।
राष्ट्रीय सेवा योजना जनपद पौड़ी के जिला समन्वयक परितोष रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि नेहरु युवा केन्द्र पौड़ी के जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट के नेतृत्व में 27 व 28 दिसंबर 2020 को बर्चुअल माध्यम से जनपद पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर की युवा संसद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जनपद पौड़ी राष्ट्रीय सेवा योजना के 47 स्वयं सेवियों ने पंजीकरण कराया, जिसमें से 30 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में जनपद पौड़ी के 18 से 25 आयु वर्ग के 150 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से दिवाकर गोदियाल (नेहरु युवा केन्द्र), और सरस्वती विद्या मंदिर जानकीनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेवी अक्षिता ध्यानी का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है।