गढ़वाल राइफल्स ने जीता शहीद मुकेश बिष्ट मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भाबर क्षेत्र के मिनी स्टेडियम मोटाढांक में आयोजित शहीद मुकेश बिष्ट मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच गढ़वाल राइफल्स ने 3-0 से जीतकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता टीम को नगद धनराशि व ट्राफी भेंट की गई। प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीआरआरसी के सुमेश कोठारी, बेस्ट गोलकीपर जीआरआरसी के आयन भट्टाचार्य, फेयर प्ले ट्रॉफी पौड़ी इलेवन को व प्रॉमिसिंग प्लेयर की ट्रॉफी कोटद्वार के वेदांत रावत को दी गई।
शनिवार को मिनी स्टेडियम मोटाढांक में फाइनल मैच का शुभारंभ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य महावीर सिंह बिष्ट ने किया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच यूथ गढ़वाल और जीआरआरसी लैंसडौन के मध्य खेला गया। पहले हॉफ में जीआरआरसी के शुमेश कोठारी ने शानदार गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। पहले हॉफ के अंतिम समय में जीआरआरसी के शुमेश कोठारी ने गोल कर टीम को 2-0 की निर्णायक बढ़त दिलाई। यूथ गढ़वाल की टीम पहले हॉफ में गोल उतारने में सफल नहीं हो सकी। मैच के दूसरे हॉफ में गढ़वाल राइफल्स की ओर से जयदीप नेगी ने शानदार गोल कर अपनी टीम को 3-0 की बढ़त दिलाने के बाद मुकाबले को एकतरफा कर दिया। मैच में यूथ गढ़वाल की टीम गोल करने में नाकाम रही। गढ़वाल राइफल्स ने 3-0 से मैच जीतकर खिताब जीत लिया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, महापौर नगर निगम कोटद्वार श्रीमती हेमलता नेगी ने विजेता टीम व गिरिराज सिंह रावत ने उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। विजेता व उपविजेता टीम को क्रमश: 11 हजार व 7 हजार रूपये की नकद धनराशि व चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की गई। मैच में निर्णायक की भूमिका रजत नेगी, शिवा चौधरी, ऋतिक नेगी ने निभाई, जबकि मैच का आंखों देखा हाल मेहरबान नेगी, तरूण इस्टवाल व सुरदीप गुसांई ने सुनाया। इस अवसर पर शहीद मुकेश बिष्ट के परिजनों सहित सिद्धार्थ रावत, सुधीन्द्र नेगी, मदन सिंह नेगी, बलदेव नेगी, सुनील रावत सहित अन्य खेली प्रेमी उपस्थित रहे।