कोटद्वार में फिर मृत मिला एक पक्षी, 37 पहुंची संख्या
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार में पक्षियों के मरने का सिलसिला लगातार जारी है। कोटद्वार में अभी तक करीब 37 पक्षी इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। पक्षियों की लगातार हो रही मौतों से लोग भी भयभीत हैं। रविवार को कोटद्वार क्षेत्र में एक पक्षी मृत मिला।
रविवार को वन विभाग को नजीबाबाद रोड में एक कौआ मृत पड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन कर्मियों ने पक्षी को कब्जे में ले लिया। वन क्षेत्राधिकारी कोटद्वार रेंज शीतल वैध ने बताया कि रविवार को एक कौआ मृत मिला। पक्षी के शव को सुरक्षित तरीके से दफना दिया है। उन्होंने बताया कि अब तक करीब 37 पक्षियों की मौत हो चुकी है।
बता दें कि विगत 8 जनवरी को नगर निगम के वार्ड नंबर 16 सिताबपुर में मछली मार्केट के पास नाले में चार कौवें, 13 जनवरी को कबूतर, घुघती, कौवा और जंगली बेवलर प्रजाति की छ: पक्षियां डिफेंस कॉलोनी नजीबाबाद रोड, एसजीआरआर पदमपुर, लालपानी, 14 जनवरी को हैप्पी चिल्ड्रन एकेडमी जौनपुर में एक कबूतर, डिफेंस कॉलोनी नजीबाबाद रोड में एक कबूतर, कंडारी कॉलोनी में एक कौआ, लालपुर और पदमपुर में भी एक-एक पक्षी, 15 जनवरी को भी देवीरोड और पदमपुर में तीन पक्षी, 16 जनवरी को लालपानी क्षेत्र से दो कौआ और बगुला प्रजाति का एक पक्षी, 17 जनवरी को नंदपुर में एक कौआ, 18 जनवरी को काशीरामपुर तल्ला, काशीरामपुर मल्ला में एक-एक कौआ और गाड़ीघाट में एक कबूतर, 19 जनवरी को एक कौआ, 20 जनवरी को देवी रोड में एक घुघती, नंदपुर मोटाढांक में तीन उल्लू, 21 जनवरी को पदमपुर में एक घुघती और मोटाढांक में एक कौआ मृत मिले थे। जबकि 23 जनवरी को देवी रोड पर एक कौआ मृत मिला था।