5 माह से वेतन नहीं मिलने पर आउटसोर्स कर्मियों ने किया रोष प्रकट
उत्तरकाशी। कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर आउटसोर्स कर्मियों को भर्ती किया था। लेकिन पांच माह बीत जाने पर वेतन नहीं मिलने पर इन कर्मियों ने जिला अस्पताल में रोष प्रकट कर प्रदर्शन किया। सोमवार को जिला अस्पताल में आउटसोर्स कर्मिचारी एकत्र हुये। यहां उन्होंने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने मरीजों के अलावा अन्य व्यवस्था का ध्यान रखा। उस समय कोरोना मरीजों के पास कोई भी जाने के लिए तैयार नहीं था। जान हथेली पर रखकर उन्होंने अपनी ड्यूटी की, काम लेने के बाद उन्हें संबंधित कंपनी से पांच महीने का वेतन नहीं दी गई। कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री, सीएमओ, जिलाधिकारी को ज्ञापन भी प्रेषित किया। लेकिन उनकी समस्याओं को सुनने के लिए कोई राजी नहीं है। उन्होंने शीघ्र ही वेतन न देने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर सागर नेगी, अखिलेश भट्ट, हरीश कुमार, राखी, राजेश, संध्या, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।