राइंका कुम्भीचौड़ ने जीता फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सातवीं शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब राजकीय इंटर कॉलेज कुम्भीचौड़ ने अपने नाम किया। फाइनल मैच में राइका कुम्भीचौड़ ने बलूनी पब्लिक स्कूल को 3-2 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में जिले की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया।
इंटर कॉलेज मोटाढांक खेल मैदान में प्रतियोगिता का फाइनल मैच राइका कुम्भीचौड़ ने बलूनी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। निर्धारित समय में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। इसके बाद मैच एक्स्ट्रा टाईम में गया। एक्स्ट्रा टाईम में भी मैच का परिणाम नहीं निकल पाया। फिर पेनल्टी शूटआउट में मचा गया। राइका कुम्भीचौड़ ने 3-2 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता के गोल्डन बूट गर्व थापा, गोल्डन ग्लब्ज बलूनी पब्लिक स्कूल के प्रियांशु भंडारी, बेस्ट फॉरवर्ड हैप्पी बर्थवाल, उदयमान गोलकीपर विवेक कठेथ, गोल्डन बॉल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट आकाश कुमार रहे। विजेता टीम को मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट गढ़वाली ट्रॉफी व 7000 हजार रुपए की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी। उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। निर्णायक की भूमिका में रजत नेगी, अनीश नेगी व राजन गुसांई ने निभागई। जबकि मैच का आंखों देखा हाल मेहरबान सिंह नेगी व तरुण ईष्टवाल ने सुनाया। इस मौके पर धीरेन्द्र कंडारी, पारस, पार्थ सारथी, गिरिराज सिंह रावत, प्रेम सिंह रावत, सिद्धार्थ रावत, सुनील रावत, भारत नेगी आदि उपस्थित रहे।