श्रीनगर विधानसभा को मिले 11 डॉक्टर
राज्य मंत्री डा. धन सिंह और सीएम तीरथ रावत का जताया आभार
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। सूबे के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत के प्रयासों से श्रीनगर विधानसभा को 11 डॉक्टर मिले है। जिसमें श्रीनगर विधानसभा के स्थानीय लोगों ने उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है।
कोराना काल में श्रीनगर विधानसभा के चार मंडलो को 11 डॉक्टर मिले हैं। जिसमें उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर को डॉ. उपासना, डॉ. रवि बनिया, डॉ. बीना तेजान, डॉ. गुंजन उपाध्याय और खिर्सू ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमाड़ी को डॉ. विवेक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुघानी को डॉ. अंकुश रावत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिर्सू को डॉ. अनुभव नौटियाल एंव डॉ. ऋतु ढौंडियाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भट्टीसेरा को डॉ. सचिन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पैठाणी को डॉ. जयशंकर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण को डॉ. श्रुति भट्ट मिले हैं। श्रीनगर विस को डाक्टर मिलने से दुरस्त क्षेत्रो में ग्रामीणो को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। कोरोना काल में ग्यारह डॉक्टर मिलने पर पौड़ी जिला अध्यक्ष संपत रावत “सरल”, पूर्व दायित्वधारी राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल, गढ़वाल सांसद प्रतिनिधि राकेश ध्यानी, वरिष्ठ भाजपाई एवं श्रीनगर व्यापार सभा के अध्यक्ष दिनेश असवाल, उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर के विधायक प्रतिनिधि शंकर मणि मिश्रा, जिला मंत्री जितेंद्र रावत, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, गणेश भट्ट आदि ने राज्य मंत्री डा धन सिंह रावत एवं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है।