अब देहरादून के रायपुर में नए विधानसभा भवन के लिए कसरत शुरू
देहरादून। गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने के बाद अब देहरादून के रायपुर में नए विधानसभा भवन के लिए कसरत शुरू हो गई है। इस कड़ी में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शुक्रवार को राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारियों से विमर्श किया। इस मौके पर बताया गया कि रायपुर-भोपालपानी के बीच विधानसभा, सचिवालय भवन के निर्माण को चयनित वन भूमि के हस्तांतरण के लिए सात करोड़ रुपये वन विभाग को दिए जा चुके हैं। अब हाथी करीडोर के लिए 15़37 करोड़ रुपये दिए जाने हैं। इसके बाद ही केंद्र से विधिवत स्वीति मिलेगी।उत्तराखंड के अस्तित्व में आने के बाद देहरादून को राज्य की अस्थायी राजधानी बनाया गया। रिस्पना पुल के नजदीक बने विकास भवन को विधानसभा भवन में तब्दील किया गया, जबकि विस से करीब तीन किमी दूर सचिवालय स्थापित किया गया।