टिटनेस का टीका तक उपलब्ध नहीं है पीपीपी मोड पर संचालित हो रहे सीएचसी पाबौ में
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद पौड़ी में पीपीपी मोड पर दिए अस्पतालों में सुविधाएं बेहतर होने के बजाय बिगड़ती जा रही हैं। पूर्व में जिला अस्पताल में टांके लगाने का धागा उपलब्ध नहीं होने की शिकायत मिली थी। अब पाबौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टिटनेस का टीका ही उपलब्ध नहीं हैं। यह अस्पताल भी पीपीपी मोड पर संचालित होता है।
पौड़ी जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाए जाने के लिए अस्पतालों को पीपीपी मोड पर दिया गया था। जिसमें जिला चिकित्सालय, सीएचसी पाबौ व घंडियाल शामिल हैं। इन अस्पतालों का संचालन मंहत इंद्रेश अस्पताल देहरादून की ओर से किया जाता है। कुछ दिन पूर्व जिला चिकित्सालय में टांके लगाने का धागा उपलब्ध न होने का मामला प्रकाश में आया था। तब पीड़ित परिजनों ने 30 किमी. दूर श्रीनगर से धागा खरीद कर जिला चिकित्सालय को दिया था। वहीं अब पीपीपी मोड पर संचालित हो रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में टिटनेस का टीका उपलब्ध नहीं होने की बात सामने आ रही है। स्थानीय निवासी दीपक कंडारी ने बताया कि किसी परिचित महिला के हाथ पर चोट लगी थी। जो उपचार के लिए सीएचसी पाबौ आई थी। लेकिन यहां चिकित्सकों ने टिटनेस का टीका न होने की बात कह कर उसे पौड़ी जाने को कहा। फिर उक्त महिला ने किसी निजी क्लीनिक में जाकर टिटनेस का टीका लगाया। दीपक ने कहा कि पीपीपी मोड पर चल रहे अस्पताल में टिटनेस का टीका तक उपलब्ध न होना स्वास्थ्य सेवाओं के साथ एक मजाक है। सरकार आम जनता के प्रति कतई गंभीर नहीं है। वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि बच्चों को लगाए जाने वाला टिटनेस का टीका अस्पताल में उपलब्ध है। लेकिन टिटनेस का सामान्य टीका उपलब्ध नहीं है।