बाबा रामदेव पर लगाया डॉक्टरों का अपमान करने का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। युवा कांग्रेस ने बाबा रामदेव पर डॉक्टरों का अपमान करने का आरोप लगाया है। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव के खिलाफ अपने-अपने आवासों में सांकेतिक धरना दिया। युवा कांग्रेस ने बाबा रामदेव के खिलाफ अफवाह फैलाने का मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई है।
शनिवार को युवा कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने आवासों में बाबा रामदेव के खिलाफ धरना दिया। इस दौरान युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आशीष नेगी ने कहा कि कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है। डॉक्टर महामारी से निपटने के लिए अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे है लेकिन बाबा रामदेव गलत बयानबाजी करते हुए डॉक्टरों के मनोबल को तोड़ने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव को जल्द ही डॉक्टरों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने बाबा रामदेव के खिलाफ कोविड महामारी एक्ट के तहत अफवाह फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। धरना देने वालों में एनएसयूआई प्रदेश सचिव मोहित सिंह, संजना गुजराल, सरस्वती, अंकित सुंद्रियाल, पारस रावत, सूरज नेगी, सूरज बिष्ट, सागर भारती, दामिनी, सलोनी, निशा गोड़ियाल आदि शामिल थे।