Uncategorized

शिव शक्ति सेवा समिति ने किया विदेशी राजदूतों का स्वागत

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। शिव शक्ति सेवा समिति के समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही समिति के पदाधिकारियों के द्वारा चण्डी घाट स्थित गौरीशंकर गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथी वियतनाम एंबेसी के एवं भारत, नेपाल, भूटान के राजदूत एचई फेम सान चाऊ सहित तीस सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल का अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा एवं बाबा हठयोगी ने बुके देकर व शॉल ओढ़ाकर एवं भगवत गीता तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। निजी यात्रा पर हरिद्वार आए भूटान के राजदूत एचई फेम सान चाऊ के द्वारा भी शिव शक्ति सेवा समिति को एक लाख का चेक भेंट किया एवं पूजा अर्चना व हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में शामिल हुए। इस दौरान समिति की और से राजदूत एचई फेम सान चाऊ को प्रोजेक्टर के माध्यम से समिति के द्वारा चलायी जा रही समाज सेवा की गतिविधियों से अवगत कराया गया। अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने वियतनाम से पहुंचे अतिथीयों के समक्ष समिति की गतिवधियों से अवगत कराते हुए बताया कि वर्षो से समिति मलिन बस्तियों, कालोनियों व झुग्गी झोंपड़ी में निवास कर रहे गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों के बच्चों को शिक्षित करने का काम किया जा रहा है। लगातार नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर समिति की सेवाएं प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि बालिकाओ, कन्याओं, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई, कढ़ाई व कम्प्यूटर का प्रशिक्षण भी नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है। कोरोना काल में भी लगातार मलिन बस्तियों, कालोनियो में निम्न स्तर का जीवन व्यतीत कर रहे लोगों को खाद्य सामग्री वितरण के साथ साथ मास्क, सेनेटाइजर आदि भी वितरित किया जाता है। समिति निस्वास्र्थ सेवा भाव से गरीब, निसहाय, निर्धन परिवारों के उत्थान में अपना योगदान दे रही है। समिति की और नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा का संचालन भी किया जा रहा है। समिति द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की सराहना भी राजदूत एचई फेम सान चाऊ ने प्रशंसा की। बाबा हठयोगी ने कहा कि शिव शक्ति सेवा समिति सामाजिक सरोकारों से जुड़ी हुई संस्था है। अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा के संयोजन में कई तरह के कार्यक्रम वर्ष भर चलाए जाते हैं। कोरोना काल में भी जरूरतमंदों की सेवा में बढचढ़ कर हिस्सेदारी निभायी। गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की जाती रही है। मलिन बस्तियों कालोनियों में बच्चों को नि:शुल्क रूप से शिक्षा प्रदान करने का काम भी किया जाता रहा है। इस अवसर पर भोला सिंह, ममता सेंगर, मुकुल बंसल, मुकेश शर्मा, श्याम, राजेश, पवन, डा.महेंद्र आहूजा, सुयश वालिया, संदीप सिंगला, पंडित अधीर कौशिक, जगदीश लाल पाहवा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!