उत्तराखंड :पति-पत्नी और बेटे समेत चार की मौत
नैनीताल। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हो रही बारिश मुसीबत का सबब बन गई है। रविवार को कुमाऊं में भारी बारिश के कारण जहां चार लोगों की मौत हो गई वहीं पिता-पुत्र नदी की धारा में बह गए। बागेश्वर जिले में भूस्घ्खलन के कारण घर जमींदोज हो गया। हादसे में पति-पत्नी समेत एक बच्घ्चे की मौत हो गई। नकरपुर में बरसाती नाले में बाइक सवार महिला की बहने से मौत हो गई। बाइक चालक की जिंद्गी जैसे-तैसे बची। वहीं अल्मोड़ा के सल्घ्ट में मरचूला गांव के पास रामगंगा में मुरादाबाद निवासी पिता पुत्र बह गए। उनकी तलाश जारी है।बागेश्वर जिले में मूसलाधार बारिश व ओलावृष्टि हुई। बारिश से सबसे अधिक नुकसान कपकोट ब्लक में हुआ है। कपकोट ब्लक के सुमगढ़ गांव के इटावन तोक में एक मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया। मकान में रह रहे तीन लोग गोविंद सिंह पांडा पुत्र प्रताप सिंह, खश्टी देवी पत्नी गोविंद सिंह व हिमांशु 8 वर्ष मलबे में दब गए। जिनकी मौत हो गयी है। वहीं एक बच्घ्चे ने किसी तरह से मलबे से निकलकर जान बचाई।
तड़के तीन बजे का समय होने के कारण घर वालों को बचने का भी मौका नहीं मिला। गांव वालों के अनुसार सभी एक ही परिवार के हैं। गांव से आठ किलोमीटर पहले मार्ग भी बंद है। जिससे आपदा राहत, खोजबीन में देरी हो हुई ।