रा0 इ0 का0 कुम्भीचौड़ में शत प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण होने जतायी खुशी
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। रा0 इ0 का0 कुम्भीचौड़ में हाईस्कूल एवम् इण्टर परिषदीय परीक्षा का परीक्षाफल शत- प्रतिशत रहने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार बुड़ाकोटी द्वारा छात्रों, शिक्षकों एवम् अभिभावकों को बधाई एवम् शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार बुड़ोकोटी द्वारा बताया गया कि इण्टर परि0 परीक्षा में विज्ञान वर्ग से 18 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिसमें 15 छात्र प्रथम श्रेणी में तथा तीन छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इण्टर कला वर्ग में कुल 31 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिसमें 9 छात्र प्रथम श्रेणी में तथा 22 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। छात्र विवेक चौहान ने इण्टर परि0 परीक्षा -2021 की परीक्षा मेंं 433 अंको के साथ 86.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में विद्यालय की छात्रा कु0 मानसी -426, प्रियंका-425, साक्षी काला-412 तथा सिमरन रावत ने 403 अंको के साथ क्रमश: द्वितीय , तृतीय, चतुर्थ एवम् पंचम् स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल परि0 परीक्षा -2021 में कुल 40 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिसमें 24 प्रथम श्रेणी तथा 16 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। छात्रा सुरभि पन्त ने 421 अंको के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। कु0 अनुष्का रावत ने 419 अंको के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर परिषदीय परीक्षा प्रभारी अरविन्द कुमार वर्मा, श्रीमति पूनम पांथरी, दीवान सिंह रावत राजेन्द्र भण्डारी, राकेश भट्ट एवम् मेहरबान सिंह रावत उपस्थित थे।