वैक्सीन लगाने को उमड़ी रही भीड़, सोशल डिस्टेसिंग की उड़ी धज्जियां
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है। टीका लगाने के लिए सेंटरों पर लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ी। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करवाया।
राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में बनाये गये टीकाकरण केंद्र में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है। शुक्रवार को भी सुबह से ही लोगों का सेंटरों पर पहुंचना शुरू हो गया था। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और टाइम शेड्यूल के बावजूद लोग वैक्सीन लगाने के लिए लंबी कतार में दिखे। राजकीय बेस अस्पताल के कोविड नोडल प्रभारी डॉ. हरेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को 18 से 44 आयु वर्ग के 300 लोगों को कोविड की पहली और दूसरी डोज लगाई गई। इन लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण किया था। सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए पुलिस कर्मियों की डयूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि सोमवार और मंगलवार को 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जायेगी। उन्होंने वैक्सीनेशन के दौरान लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क अनिवार्य रूप से पहनने की अपील की है।