एआरटीओ कार्यालय के बाहर बैठे एजेंटों से नकली शपथ पत्र बरामद
काशीपुर। नोटरी अधिवक्ताओं ने एआरटीओ कार्यालय के बाहर बैठे एजेंटों के चैंबरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो अधिवक्ताओं की फर्जी मुहर से तैयार शपथपत्र बरामद हुए। अधिवक्ताओं के आने पर बाहर बैठे एजेंट मौके से गायब हो गए। अधिवक्ताओं ने पुलिस को तहरीर देने के साथ ही एआरटीओ से मुलाकात कर प्रस्तुत होने वाले शपथपत्रों के सत्यापन की मांग की है। नोटरी अधिवक्ताओं को एआरटीओ कार्यालय के बाहर बैठे एजेंटों के फर्जी मुहर लगाकर शपथपत्र विभाग में देने की सूचना मिली थी। किसी व्यक्ति ने इसकी वीडियो भी अधिवक्ताओं को उपलब्ध कराई थी। इस पर नोटरी अधिवक्ता अचानक एआरटीओ कार्यालय के बाहर पहुंच गए। अधिवक्ताओं को देखते ही एजेंट बस्ते छोड़कर गायब हो गए। चेकिंग के दौरान दो नोटरी अधिवक्ताओं की मुहर से तैयार शपथपत्र मिले, लेकिन उसमें अधिवक्ताओं के हस्ताक्षर नहीं थे। अधिवक्ताओं ने मामले की तहरीर आईटीआई थाना पुलिस को दी। वहीं उन्होंने एआरटीओ एके झा से भी मुलाकात कर फर्जी शपथपत्र पर रोक लगाने को कहा। कहा की शपथ पत्र में नोटरी वकील का रजिस्ट्रेशन नंबर और किस वकील ने आईडेंटिफाई किया है उसका मिलान किया जाए। किसी भी प्रकार का संदेह होने पर उन्हें सूचित किया जाए। एआरटीओ ने अधिवक्ताओं से अपनी अपनी मोहर का सैंपल देने को कहा। कहा कि मिलान करने के बाद ही शपथ पत्र स्वीकार किए जाएंगे। यहां बार एसोसिएशन अध्यक्ष इंदर सिंह, आलम सिंह सिसोदिया, सुरेश कश्यप, राम कुमार शर्मा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।