नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग बिछ रहा डामर
कोटद्वार भ्रमण के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए बोले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
कहा कांग्रेस सत्ता में आई तो प्रदेश की जनता को मिलेगी दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश सरकार अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग पर डामरीकरण करवाने लगी है। जिस तरह से मार्ग का निर्माण कार्य हो रहा है इसका लाभ जनता को लंबे समय तक मिलने वाला नहीं है। कहा कि यदि आगामी विधानसभ चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनती है तो प्रत्येक परिवार को दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य पहाड़ों से पलायन को रोकने के साथ ही युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया करवाना होगा।
रविवार को क्षेत्र के एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर केवल जनता को गुमराह करने का कार्य किया है। बेरोजारी सहित मूलभूत सुविधाओं के अभाव में पहाड़ों से लगातार पलायन होता जा रहा है। सत्ता में बैठे नेता केवल निजी स्वार्थों के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने स्थानीय विधायक की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यदि विधायक चाहते तो लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग काफी समय पहले बनकर तैयार हो जाता, लेकिन अब चुनाव नजदीक आते ही विधायक मार्ग निर्माण के नाम पर केवल खानापूर्ति करने लगे हैं। जिस तरह से मार्ग निर्माण कार्य हो रहा है उससे यह मार्ग बरसात के समय आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद हो जाएगा। कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार में कोटद्वार के लिए स्वीकृत मेडिकल कॉलेज की भूमि भी अवैध खनन का अड्डा बनकर रह गई है। जनता के विरोध के बाद भी क्षेत्र की नदियों में दिन रात अवैध खनन का खेल चल रहा है, लेकिन देखने वाला कोई नहीं है। कहा कि कण्वाश्रम के विकास के नाम पर भी जनता को गुमराह किया गया। हकीकत यह है कि कोटद्वार शहर में विकास के नाम पर पिछले साढ़े चार वर्षाें में एक ईंट तक नहीं लगाई गई है। कहा कि अब जनता प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को समझ चुकी हैं। ऐसे में जनता की उम्मीद अब केवल कांग्रेस ही है। कहा कि जल्द ही कांग्रेस घर-घर आमजन को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत करवाएगी। इस मौके पर पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, महापौर हेमलता नेगी, डॉ. चंद्रमोहन खर्कवाल, गीता नेगी, संजय मित्तल, विजय नारायण, साबर सिंह नेगी, बलबीर रावत, पिंकी नेगी, शकुंतला चौहान, अमितराज सिंह, हिमांशु बहुखंडी आदि मौजूद रहे।
फोटो:2