टे्रन बंद करना सैनिकों का अपमान: नेगी
पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने की पत्रकारों से वार्ता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर सैनिकों के अपमान का आरोप लगाया है। कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में कोटद्वार से संचालित ट्रेनों को सरकार ने बंद कर दिया है। इन ट्रेनों का सबसे अधिक लाभ गढ़वाल क्षेत्र के सैनिकों को मिलता था।
गढ़वाल टाकीज स्थित कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व काबीना मंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार की ओर से कोटद्वार रेलवे स्टेशन से हाबड़ा एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस सहित कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच पैसेंजर ट्रेन संचालित की जाती थी। इन ट्रेन के माध्यम से छ़ुट्टी पर गांव आने वाले सैनिक सबसे अधिक आवाजाही करते थे, लेकिन केंद्र की सत्ता में बैठी भाजपा सरकार ने कोटद्वार स्टेशन से इन सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया है। ऐसे में सैनिकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में भाजपा के पांच सांसदों ने भी इस समस्या से केंद्र सरकार को अवगत नहीं करवाया। कहा कि एक तरफ भाजपा अपने निजी स्वार्थो तथा बोट बैंक की राजनीति करते हुए सैनिकों के सम्मान का ढोग रच रही है, वहीं दूसरी ओर कोटद्वार से पूर्व में जारी रेल सेवाओं को बंद कर दिये जाने से पूर्व सैनिकों सहित उत्तराखंड की जनता का घोर अपमान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही कोटद्वार रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने की योजना बनायी गयी थी, जिसमें एक अतिरिक्त प्लेट फार्म बनाने की भी मांग की गई थी, लेकिन वर्तमान में केन्द्र में सत्तासीन भाजपा सरकार ने इस दिशा में कोई कार्य न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि काशीरामपुर तत्ला के निवासियों के द्वारा विगत कई सालों से आवागमन के लिए वैकल्पिक पैदल पुल बनाने की मांग की जा रही है,लेकिन केन्द्र सरकार के द्वारा उक्त पुल को भी अधर में लटका रखा है। उन्होंने केन्द्र सरकार एवं रेलमंत्रालय को भी पत्र भेजे जाने की बात करते हुए कहा कि वर्तमान में रेलवे विभाग के पास कई बीघा खाली भूमि पडी हुई है, जिसका व्यावसायिक रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने उक्त भूमि को नगर निगम को दिये जाने की मांग करते हुए कहा कि उक्त स्थान पर पार्को का निर्माण किया जा सकता है, जिससे छोटे बच्चों तथा बुजुर्गो के बैठने की व्यवस्था हो सकती है। इसके अलावा कौडिया से लेकर गोंविंद नगर तक दोनों तरफ रास्ते को पक्का करते हुए पैदल रास्ते का निर्माण कराये जाने की मांग की है। इस मौके पर महापौर हेमलता नेगी, जिलाध्यक्ष डा़ चन्द्रमोहन खर्कवाल, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, महानगर महिला अध्यक्ष शकुंतला चौहान, विधानसभा अध्यक्ष/संयोजक साबर सिंह नेगी मौजूद थे।