स्वयं सेवियों को पढ़ाया अनुशासन का पाठ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय पॉलिटेक्निक सतपुली में आयोजित एनएसएस शिविर में स्वयं सेवियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया। इस दौरान स्वयं सेवियों को समाज को बेहतर दिशा में ले जाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।
ग्राम उखलेता में आयोजित सात दिवस शिविर का मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि सुमन प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि हरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। वक्ताओं ने कहा कि एनएसएस से जुड़कर छात्र-छात्राओं को कई नई जानकारियां मिलती है। स्वयं सेवियों को पढ़ाई के साथ समाज सेवा करने का भी मौका मिलता है। प्रधान प्रतिनिधि ने स्वयं सेवियों को ग्राम सभा की ओर से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। इसके उपरांत प्रधानाचार्य नर्मदा सिंह ने स्वयं सेवियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। कहा कि अनुशासन में रहकर हम जीवन में बेहतर मुकाम हासिल कर सकते हैं। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी ओम प्रकाश, मुकेश चौहान,डॉ. मनमोहन लखेडा़, शिवानी डबराल अदि मौजूद रहे।