यूकेडी की समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय मुद्दों के लिए झलका आक्रोश
देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय में विभिन्न मुद्दों और विधानसभा चुनाव को लेकर यूकेडी के केंद्रीय कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदाताओं का ध्यान आष्ट न कर पाने पर कार्यकर्ताओं का आक्रोश जमकर झलका। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि यूकेडी को भले ही जनता ने बहुमत से दूर रखा। पर जनता के दिलों में अभी भी यूकेडी संवेदनाएं बाकी हैं। आगामी चुनाव में दल को दोगुने उत्साह से चुनाव मैदान में उतरना चाहिए। राष्ट्रीय दलों की नाकामी, महंगाई और बेरोजगारी ने जनता की कमर तोड़ दी है और समय आ गया है कि दिल्ली वाले दल सिर्फ दिल्ली तक सीमित रह जाएंगे। उत्तराखंड, जल, जंगल, जमीन पर सिर्फ यहां के स्थानीय निवासियों का हक है और इस हक की बंदरबांट नहीं होने दी जाएगी। केंद्रीय संगठन सचिव शूरवीर सिंह नेगी ने कहा कि पार्टी में व्यापक सदस्यता अभियान चलाया जाए। केंद्रीय संगठन मंत्री समीर मुंडेपी ने नियमित समीक्षा बैठक का सुझाव दिया।ाषिकेश विधानसभा प्रत्याशी रहे मोहन सिंह असवाल शीर्ष नेताओं से लेकर बूथ लेवल कार्यकर्ता में समन्वय की जरुरत बताई। केंद्रीय महामंत्री सुनील ध्यानी ने बूथ मजबूत करने की बात कही। महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुलोचना इस्टवाल, मधु सेमवाल, परवादून जिलाध्यक्ष संजय डोभाल, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष किरन रावत ने भी विचार रखे।