आयुष्मान योजना का भुगतान नहीं होने पर जताया रोष
-उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: निजी अस्पालों को आयुष्मान योजना का भुगतान नहीं होने पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण मरीजों को बेहतर उपचार नहीं मिल पा रहा है। जिससे सबसे अधिक परेशानी गरीब परिवरों को हो रही है।
शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रवेश रावत ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान स्वास्थ योजना क्रांतीकारी योजना है। जिसके माध्यम से गरीब व असहाय परिवारों को निशुल्क इलाज मिलता है। लेकिन, प्रदेश सरकार की ओर से इसके लिए निजी अस्पतालों को समस्य पर पैसा उपलब नहीं किया जा रहा है। आयुष्मान विभाग की ओर से कहा जा रहा है कि सरकार द्वारा आयुष्मान योजना में फंड नहीं दिया गया है। जिससे अस्पतालों को समय पर बजट नहीं मिल रहा। नतीजा गरीब व असहाय जनों को अपने बचत से इलाज करवाना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से जल्द ही निजी अस्पतालों को बजट मुहैया करवाने की मांग की है।