लोनिवि गेस्ट हाउस के पास जंगल में लगी आग
पिथौरागढ़। लोनिवि गेस्ट हाउस के पास देर रात को आग लग गई। फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जंगल की आग को बुझाया। रविवार रात को लोनिवि गेस्ट हाउस के समीप निचले इलाके में आग लग गई। गेस्ट हाउस के परिसर तक पहुंचने से पहले फायर कर्मियों के पंपिंग व बीथिंग के माध्यम से जंगल की आग को बुझाया। टीम में लीडिंग फायरमैन नरेंद्र प्रसाद, फायर सर्विस चालक समीर पाल, फायर मैंन, भूपाल राम, चंद्र सिंह नेगी, राम सिंह मौजूद रहे।