जनता के बीच पहुंचकर काम करेगी आम आदमी पार्टी : गोयल
कोटद्वार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोले आप के नवनियुक्त प्रभारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आम आदमी पार्टी के नव नियुक्त प्रभारी वीरेंद्र कुमार गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता की पार्टी है। हमारा मुख्य उद्देश्य जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं के निराकरण को लेकर संघर्ष करना है। देश में लगातार जनता आम आदमी पार्टी की विचारधारा से जुड़ रही है।
शनिवार को गोविंदनगर स्थित एक बारात घर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार गोयल ने कहा कि आज जनता भाजपा की जन विरोधी नीतियों से परेशान हो चुकी है। ऐसे में वह तीसरा विकल्प खोज रही है। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ही एक बेहतर विकल्प के रूप में जनता को दिखाई दे रही है। आम आदमी पार्टी सदैव जनता के हितों को लेकर कार्य करती है। दिल्ली के साथ ही पंजाब में आम आदमी पार्टी बेहतर विकास कर रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाया गया है। कहा कि आम आदमी पार्टी जल्द ही उत्तराखंड की जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को लेकर संघर्ष करेगी।