आइसा छात्र संगठन ने यू आर प्रत्याशी घोषित किया
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर छात्र संघ चुनाव 2024-25 के लिए आइसा छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर प्रियंका खत्री को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। शनिवार को संगठन की ओर से निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रत्याशी के नाम की घोषणा की गई। आइसा छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गढ़वाल विवि अंकित उछोली, पूर्व उपाध्यक्ष रोबिन असवाल ने प्रत्याशी के नाम की घोषणा करते हुए कहा कि आइसा छात्र संगठन लगातार छात्र हितों को लेकर विवि में संघर्ष करता आ रहा है। कहा कि संगठन द्वारा लाइब्रेरी की समयावधि बढ़ाने, डिजिटल आईडी कार्ड उपलब्ध करवाने, गल्र्स हॉस्टल की मांग, प्रोविशनल, माइग्रेशन डिग्री घर बैठे उपलब्ध करवाने व छात्रा प्रतिनिधि पद स्वीकृत करवाने सहित विभिन्न काम किये गये हैं। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद प्रत्याशी प्रियंका खत्री ने बताया कि वह विवि के भीतर रीडिंग रूम, सीसीटीवी कैमरे व स्ट्रीट लाइट लगवाने सहित छात्रों से जुड़े मुद्दों को लेकर काम कररेंगी। इस मौके पर नगर सचिव आइसा समरवीर रावत, साक्षी राणा, उदित कुमार, शिवांग नौटियाल, शिवानी नेगी, अरुणेश मिश्रा आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)