बिग ब्रेकिंग

बंगाल में भी कोरोना का प्रकोप! कोलकाता पुलिस के 83 जवान कोविड-19 संक्रमित, 16 लोगों की मौत

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई दिल्ली, एजेंसी। देश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रही है। मुंबई और दिल्ली में कोरोना की तीव्र रफ्तार के बीच पश्चिम बंगाल में भी कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 9073 नए केस सामने आए हैं। जबकि 16 लोगों की मौत हुई है। जिसमें कोलकाता पुलिस के 83 जवान भी कोविड-19 से संक्रमित मिले हैं। इनमें से कई आईपीएस रैंक के अफसर भी हैं। इसके अलावा कोलकाता मेडिकल कलेज अस्पताल में 100 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इसमें अस्पताल के चिकित्सक और कर्मचारी शामिल हैं। नर्थ बंगाल मेडिकल कलेज के 25 मेडिकल स्टाफ भी कोरोना पजिटिव हो गए हैं। इसमें चिकित्सक और नर्स शामिल हैं।
देश में कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 5481 नए केस आए जबकि मुंबई में 10860 नए कोरोना मामलों ने हड़कंप मचा दिया है। वहीं, मंगलवार को पश्चिम बंगाल में कोरोना के 9073 नए कोरोना केस सामने आए। इससे पहले सोमवार को कोलकाता नेशनल मेडिकल कलेज एंड हस्पीटल के 70 चिकित्सक, चितंरजन सेवा सदन के 24 मेडिकल वर्कर और कालीघाट में शिशु सदन अस्पताल के 12 कर्मचारी इस संक्रमण से पजिटिव मिले हैं। चिकित्सकों को क्वारन्टाइन होने के लिए कहा गया है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला है। राज्य में कोरोना के नए 9,073 केस मिले हैं। आज यहां 3,768 संक्रमित ठीक हुए और 16 लोगों की मौत भी इस संक्रमण की वजह से हो गई है। राज्य में सक्रिय केसों की संख्या 25,475 है।
इधर कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद 31 जनवरी से 45वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला के आयोजन की तैयारी कर रहे आयोजकों ने मंगलवार को कहा कि अगर इस साल भी इसे रद्द किया जाता है, तो प्रकाशकों को भूखा रहना पड़ सकता है। पिछले साल महामारी के कारण पुस्तक मेला रद्द कर दिया गया था। श्पब्लिशर्स एंड बुक सेलर्स गिल्डश् के अध्यक्ष त्रिदीब चटर्जी ने पीटीआई-भाषा से कहा, श्श्हम मेला के आयोजन को लेकर आशान्वित हैं। मैं साल्ट लेक में सेंट्रल पार्क में मेला मैदान में व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहा हूं। हमने तैयारियां बंद नहीं की हैं।

मुंबई में और तेज हुई कोरोना की स्पीड, 24 घंटे में 10860 नए केस, दो मौत
मुंबई, एजेंसी। देश में कोरोना की रफ्तार दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। दिल्ली और मुंबई में कोरोना के आंकड़े डराने वाले हैं। मुंबई में मंगलवार को 10860 नए कोरोना मामले दर्ज हुए हैं। इसके अलावा दो मौतें दर्ज हुई। वहीं, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 5481 नए कोरोना मामले दर्ज हुए।
मुंबई में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को सारे रिकर्ड तोड़ते हुए मुंबई में कोरोना के 10860 नए केस दर्ज हुए। पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो लोगों की मौत दर्ज हुई। इसके साथ ही मुंबई में कोरोना के 47476 एक्टिव केस हो गए हैं।
मुंबई में बढ़ते हुए कोरोना संकट को देखते हुए इस पर नियंत्रण लगाने के लिए मुंबई की हाउसिंग सोसाइटीज और इमारतों को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की गई है। इसके मुताबिक किसी इमारत की किसी मंजिल में कोई कोरोना का सक्रिय मरीज पाया गया तो उस पूरी मंजिल को सील कर दिया जाएगा। अगर कोरोना के दस केस सामने आए या बड़ी सोसाइटियों और हाई राइज बिल्डिंगों में 20 फीसदी घरों में कोरोना के केस पाए गए तो पूरी इमारत सील कर दी जाएगी।
पुणे जिले में कक्षा 1 से 8 तक की शारीरिक कक्षाएं 30 जनवरी तक बंद रहेंगी। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार का कहना है कि स्कूल की कक्षाएं अनलाइन मोड में जारी रहेंगी।
बता दें कि इससे पहले सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12160 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा संक्रमण से 10 लोगों की मौत भी हुई थी। जबकि सोमवार को अकेले मुंबई शहर में कोरोना के 8,082 नए मामले सामने आए जो पिछले साल 18 अप्रैल के बाद किसी एक दिन का सर्वाधिक स्तर रहा। बीमारी के कारण दो और मरीजों की मौत हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!