चित्रकला में अनस, कोमल, अनुष्का ने मारी बाजी
श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय बालिका इंटर कालेज श्रीनगर में उत्तराखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ब्लॉक स्तरीय चित्रकला और निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गयी। तीन वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में विकासखंड खिर्सू के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्राथमिक स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता में राप्रावि. श्रीनगर के अनस ने प्रथम, राप्रावि. डांग के सलमान ने द्वितीय और राप्रावि. कोटी की सोनाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध में कोटी के रूद्र ने प्रथम, डांग की वैष्णवी ने द्वितीय और श्रीनगर की अक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में राबाइंका श्रीनगर की कोमल, निबंध में राबाइंका श्रीनगर की शिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सिनियर वर्ग की चित्रकला में राउमावि धारखोला की अनुष्का और निबंध में राबाइंका की अर्पणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर राबाइंका श्रीनगर की प्रभारी प्रधानाचार्या मीना गैरोला ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर किरण रावत, शिवानी, अनूप रौथाण, डॉ. कुसुम काला, दीना कुकसाल, अनीता नेगी ने निर्णायक की भूमिका अदा की। (एजेंसी)