बिग ब्रेकिंग

बाजार में गिरावट से निवेशकों की 3.7 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूबी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई दिल्ली,एजेंसी । बीएसई सेंसेक्स में जोरदार गिरावट से सोमवार को निवेशकों की 3़7 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई। सेंसेक्स में पिछले दो माह में यह एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई है।
कारोबार बंद होने के समय बीएसई की सूचीबद्घ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,71,883़82 करोड़ रुपये घटकर 2,00,26,498़14 करोड़ रुपये रह गया। 19 फरवरी को बीएसई की सूचीबद्घ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,03,98,381़96 करोड़ रुपये था।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को 1,145 अंक या 2़25 प्रतिशत टूटकर 49,744़32 अंक पर आ गया। सेंसेक्स में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह नेशनल स्टक एक्सचेंज का निफ्टी भी 306़05 अंक या 2़04 प्रतिशत के नुकसान से 14,675़70 अंक पर आ गया।
कैपिटलवाया ग्लोबल रिसर्च लिमिटेड के तकनीकी शोध प्रमुख अशीष विश्वास ने कहा कि बाजार निफ्टी 50 सूचकांक को 14,750 अंक से ऊपर बनाये नहीं रख सका। बहरहाल तकनीकी कारक बताते हैं कि आने वाले दिनों में बाजार में शेयर मूल्यों में और गिरावट रह सकती है।
विश्वास ने कहा कि बाजार की स्थिति में आने वाले तकनीकी सुधार यानी ऊंचाई से नीचे की तरफ बनने वाले प्रवाह को 14,500 से लेकर 14,300 के बीच समर्थन मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!