Uncategorized

केबिनेट मंत्री चुफाल ने दिए निगरानी समिति को और अधिक मजबूत बनाने के निर्देश

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

बागेश्वर। जिले में जहां कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इसकी रोकथाम को लेकर बैठकों का दौर भी जारी है। संक्रमण फिलहाल रुकते हुए नहीं दिख रहा है। इस बीच केबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने निगरानी समिति को और अधिक मजबूत बनाने के निर्देश दिए हैं। पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी प्रबंधन एवं अनुश्रवण के लिए गठित जिला स्तरीय समिति के कार्यों की वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बड़ी तेजी से बढ़ रही है, जिसके नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए इस कार्य में लगे सभी अधिकारी एवं र्कािमको को आपसी समन्वय के साथ टीम भावना से कार्य करें। ताकि इस संक्रमण को रोका जा सके। जनप्रतिनिधि अपना पूर्ण सहयोग दें। बाहरी राज्यों एवं प्रदेश के अन्य जनपदों से आने वाले व्यक्तियों की कड़ी निगरानी की जाए। ग्राम स्तर पर गठित निगरानी समिति को और मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस सहित क्षेत्रीय पटवारी को भी इसमें शामिल करने के लिए कहा। कोविड केयर सेंटरों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। कांट्रैक्ट ट्रेसिग सुनिश्चित करायी जाए।
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि अब तक 2409 पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 1813 मरीज ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 574 एक्टिव केस हैं, जिनमें 66 का कोविड चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। शेष 508 घर में होम आइसोलेट हैं। जिले में 78 जंबो ऑक्सीजन सिलिडर, 92 छोटे तथा 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!