Uncategorized

पॉजिटिव व्यक्तियों को होम आयशोलेशन किट तत्काल वितरित करने के निर्देश

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रतिदिन आए पॉजिटिव व्यक्तियों को होम आयशोलेशन किट तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि पिछले एक सप्ताह में जिन व्यक्तियों को होम आयेशोलेशन किट वितरण के दौरान उपकरण नहीं मिले हैं उनसे दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क कर उपकरण उपलब्ध कराए जाएं। बैठक में बताया गया कि होमआयशोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को जिलाप्रशासन द्वारा 931 किट तथा एसडीआरएफ के माध्यम से 182 वितरित की गई। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया वृद्धजनों हेतु जारी दूरभाष नम्बर पर यदि कोई वरिष्ठ नागरिक सैम्पलिंग कराने का अनुरोध कराता है तो टीम भेजकर उनका सैम्पल करवाया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि होम आयशोलेशन में कॉल सेन्टर में मॉनिटिरिंग के दौरान जिन व्यक्तियों का आक्सीजन लेवल 90 से कम आ रहा है उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया जिन चिकित्सालयों कों रेमडेसिविर उपलब्ध कराई गई हैं, वे प्रतिदिन का विवरण मरीज के आधार कार्ड एवं पते के साथ प्रेषित करें, जो चिकित्सालय विवरण प्रस्तुत नही कर रहें उनके विरूद्ध क्लीनिकल इसटबलिसमेंट एक्ट में वर्णित प्राविधानों के अनुरूप कार्यवाई की जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि लैब संचालकों को निर्देशित किया जाए कि सैम्पल प्राप्त करते समय सम्बन्धित व्यक्ति का पता एवं मोबाईल नम्बर स्पष्ट अंकित किया जाए, यदि कोई लैब मोबाईल नम्बर एवं पता गलत लिखता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध निर्धारित प्राविधानों के अनुरूप कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक लैब द्वारा एक सप्ताह में प्राप्त किए गए सैम्पल एवं पॉजिटिव/नेगेटिव रिर्पोर्ट विवरण रेसियो सहित प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने मेडिकेयर चिकित्सालय सेलाकुई में कोविड केयर सेन्टर बनाते हुए 25 आक्सीजन बैड लगाने एवं आक्सीजन कसंनटेटर भेजने के निर्देश दिए। वीडियोकान्फ्रेसिंग में बताया गया कि कनिष्क एवं प्रेमसुख चिकित्सालय को कोविड केयर सेन्टर बनाया गया है तथा जनपद में विभिन्न चिकित्सालयों में 75 आईसीयू बैड बढाए गए हैं। उन्होनें समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत शमशान घाट, कब्रिस्तान में पानी, शौचालय की सुविधा तथा लकड़ी इत्यादि सामग्री का समुचित व्यवस्था कर रेट चस्पा करवाया जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को हरिपुर कला में टीकाकरण हेतु सम्बन्धित ग्राम प्रधान से वार्ता करनें तथा चिन्हित स्थान की मुनादी कराएं। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को जनपद में कम्युनिटी सर्विलांस कार्यों में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी चिकित्सालयों को उनकी आक्सीजन की खपत एवं मांग प्रतिदिन पोर्टल पर अद्यतन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कोविड में लगे चिकित्सकों एवं नर्सिग स्टाफ के लिए होटल सिटी पैलेस, द्रोण एवं शुभम आरक्षित किए गए है, उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जिन चिकित्सालयों के चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ को कोविड-19 के उपचार में तैनात किया गया है उनके-रहने एवं खाने की डिमाण्ड प्राप्त कर ली जाए।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि देहरादून मसूरी क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित बालाहिसार, नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित टेगौर कालोनी, 09 चन्दर रोड डालनवाला, 35/79 सुभाष रोड छाबड़ा पैथोलॉजी लैब, बद्रीपुर माजरी माफी मार्ग रावत फार्म के पास, बदरीश विहार कॉलोनी मियांवाला, सन्तला देवी ग्राम जैन्तनवाला मार्ग, तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम लखनवाला नेवट (तिब्बती कालोनी बोर्ड नम्बर-06), ग्राम सुद्धोवाला शक्ति विहार, सुद्वोवाला जेल रोड, ग्राम ठाकुरपुर में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद सघन सेनिटाजेशन कार्य करवाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में नगर निगम क्षेत्र देहरादून के 50 वार्डों, नगर निगम ऋषिकेश के सम्पूर्ण वार्डों, नगर पालिका परिषद डोईवाला, हरर्बटपुर, नगर पंचायत सेलाकुई, साहिया में क्वानू रोड, समाल्टा रोड आदि स्थानों पर सेनिटाइजेशन किया गया ।
जिलाधिकारी द्वारा लैब्स एवं टैस्टिंग सेन्टरों में होमआयशोलेशन किट रखवाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद अवस्थित आशोरोड़ी चैक पोस्ट टैस्टिंग सेन्टर, कोरोनेशन चिकित्सालय, तीलू रौतेली महिला हास्टल, आहूजा पैथोलॉजी लैब बौंठियाल लैब, डीएनए लैब, नोबर्स लैब ऋषिकेश सहित विभिन्न टैस्टिंग सेन्टरों पर होम आयशोलशन किट रखी गई हैं।
नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत होम आयशोलेशन में रह रहे व्यक्तियों जिन्हे होम आयशोलेशन किट की आवश्यकता है वे एसडीआरएफ द्वारा जारी मोबाईल न0 730294949515 एवं 7302385626 पर वाट्सएप्प मैसज के माध्यम से अपना नाम पता मोबाईल नम्बर की जानकारी उपलब्ध कराकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित मेडिकल किट प्राप्त कर सकते हैं।
आपदा कन्ट्रोलरूम में होमआयशोलेशन में रह रहे 36 व्यक्तियों की आयशोलेशन किट हेतु कॉल प्राप्त हुई, जिनको होमआयशोलेशन किट के वितरण की कार्यवाही एसडीआरएफ के माध्यम से करवाई जा रही है।
जिलाधिकारी डॉं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 2580 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 66902 हो गयी है, जिनमें कुल 46362 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 18497 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 7449 सैम्पल भेजे गए। जनपद में अस्पतालों को 1625 एवं आम नागरिकों 207 सिलेण्डर वितरित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!