छात्राओं की करियर काउंसलिंग की
बागेश्वर। राजकीय इंटर कालेज लीली में छात्राओं की करियर काउंसलिंग की गई। उन्हें विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी आदि की जानकारी दी गई। लक्ष्य को साध कर आगे बढ़ने का आह्वान किया गया। प्रधानाचार्य दीपक कुमार ने करियर एंड गाइडेंस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर काम कर रही हैं। बालिकाओं के लिए सरकार ने योजनाएं भी बनाई हैं। वह उनका लाभ उठाते हुए लक्ष्य साधें। 12 वीं की छात्राओं को एएनएम, जीएनएम, समूह ग, एंट्री आपरेटर, एनटीटी आंगनबाड़ी, पुलिस, अर्द्धसैनिक बल, आइएएस, पीसीएस, पटवारी आदि परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी गई। काउंसलर चंदन सिंह कोरंगा ने छात्राओं का आह्वान किया कि वह लक्ष्य साध कर ही आगे बढ़ेंगी। 12 वीं के बाद उच्च शिक्षा के साथ ही वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में कर सकतीं हैं। इस दौरान एसएमसी अध्यक्षा राधा देवी, नीमा कोरंगा आदि उपस्थित थे।